Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

महंगाई पर हल्ला बोल रैली, रामलीला मैदान, दिल्ली

दिनांक
04/09/2022
स्थान
रामलीला मैदान, दिल्ली


हमारे महबूब नेता आदरणीय राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खड़गे साहब, अधीर रंजन चौधरी जी, भूपेश बघेल जी, तमाम हमारे मंच पर बैठे हुए वरिष्ठ नेतागण, उपस्थित बुजुर्गों, भाइयों और बहनों, नौजवान दोस्तों, आज रामलीला मैदान एक इतिहास बनाने जा रहा है, जो सैलाब उमड़ पड़ा है यहां पर, मुझे याद आ गया जब हम लोग यहां आते थे, विपक्ष में थे और 1978 में इंदिरा जी के वक्त में यहां पर रैली हुई थी और मैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष था, आप सोच लीजिए कि उस वक्त जो माहौल था राहुल जी मैं वो माहौल आज देख रहा हूं, इसके अपने मायने हैं, पूरे देश के जो हालात हैं वो इतने चिंताजनक हैं कि कोई सोच नहीं सकता, संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, लोकतंत्र खतरे के अंदर है, मोदी जी जब 2014 में कैंपेन करते थे देश के अंदर, काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई कम करूंगा, 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार दूंगा और क्या नहीं बोलते थे, अगर उनका भाषण सुन ले वापस जनता, तो हमें कहने की कुछ आवश्यकता ही नहीं है और तमाम बातें भूल गए। हमारी सरकार के वक्त में जो आंदोलन करवाए गए थे दिल्ली के अंदर, अन्ना हजारे जी से भी, एक अरविंद केजरीवाल जो आज जो राजनीति कर रहे हैं, वो भी हदें पार कर रहे हैं असत्य बोलने की, किस प्रकार देशवासियों को ग़ुमराह कर रहे हैं, पूरा देश देख रहा है, तो आप सोच सकते हैं, वो षड्यंत्र था हमारे खिलाफ में, शानदार काम हो रहा था यूपीए सरकार में, सोनिया गांधी जी ने, मनमोहन सिंह जी ने मिलकर वो काम किया, कानून बनाकर अधिकार दे दिया नरेगा का, रोजगार का अधिकार दे दिया महात्मा गांधी के नाम से, उन्होंने किस प्रकार से 2 रुपए किलो गेहूं, 3 रुपए किलो चावल दे दिया, अधिकार दे दिया कानून बनाकर पार्लियामेंट के अंदर, राइट टू एजुकेशन दे दिया, आरटीआई दे दिया और एक माहौल ऐसा बनाया गया, जो लड़ाई हम लड़ रहे थे आरटीआई के माध्यम से, ट्रांसपरेंसी रहनी चाहिए और उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम, कोल गेट के स्कैंडल, वो एजी साहब कहां चले गए अब? गायब हो गए, 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए के घोटाले, ये षड्यंत्र करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई, उसमें वो कामयाब हो गए, पर सच्चाई कभी छिप नहीं सकती। अब जो महंगाई की मार है देशवासियों पर, कमर तोड़ चुकी है देशवासियों की, मेरे पूर्व वक्ताओं ने बताया आपको, बेरोजगारी का तो हाहाकार मच गया है लोगों में, जो रही-सही नौकरियां हैं वो भी जा रही हैं और ये सरकार इतनी झूठ आधारित है, मुझे याद है 2019 के अंदर एनएसएसओ ने जो संगठन है भारत सरकार का, उसने आंकड़े दिखाने का प्रयास किया सच्चाई का, बेरोजगारी का, मोदी सरकार ने रुकवा दिया, उस एनएसएसओ के अध्यक्ष को चेयरमैन को मेंबर को इस्तीफा देना पड़ा, पूरे देश के तमाम अखबारों ने संपादकीय लिखा इसके ऊपर कि पहली बार आजादी के बाद में आंकड़े रोके गए हैं और आप देखिए, जैसे ही परिणाम आए मोदी जी के पक्ष में और तमाम आंकड़े जारी कर दिए कि कितनी भयंकर बेरोजगारी की मार पड़ी है। तो मैं कहना चाहूंगा कि आप सब राहुल जी को सुनेंगे, इस सरकार की कथनी व करनी में अंतर है, ये सरकार मुखौटा पहने हुए है लोकतंत्र का, इनका कोई यकीन नहीं है लोकतंत्र के अंदर, ये फासिस्टी लोग हैं, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, बर्बाद कर रहे हैं देश को, लोग चिंतित हैं, बोल नहीं पा रहे हैं, एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं ईडी का, सीबीआई का, इनकम टैक्स का, आतंक मचा रखा है, कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं आप लोग ये खड़े हैं यहां पर, पूरे देश के अंदर ब्लॉक लेवल पर, जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर जब राहुल गांधी जी के नेतृत्व में गिरफ्तारियां हुई थीं यहां पर मेंबर्स ऑफ पार्लियामेंट की और तमाम नेताओं की, तो पूरे देश के अंदर जिस प्रकार से लोग सड़कों पर आए हैं, शाम तक सरकार की हालत खराब हो गई और आज आपकी रैली देखकर शाम को इस सरकार के नेताओं को पसीना आएगा, ये मैं कह सकता हूं आपको।
हालात बड़े गंभीर हैं, राज्यों के साथ में नाइंसाफी हो रही है, एक्साइज मिलती थी, पहले राज्यों को हिस्सा मिलता था पेट्रोल में, डीजल में, गैस में वो हिस्सा बंद कर दिया है एक प्रकार से, मामूली कर दिया गया, पूरा का पूरा एक्साइज 16 लाख करोड़ रुपए के आसपास हुआ होगा, अधिक हुआ होगा, पूरा खजाना भर रहे हैं केंद्र सरकार, वो इनका वित्तीय प्रबंधन है। इसलिए मैं आपसे आह्वान करना चाहूंगा कि ये तो शुरुआत है आपकी, आगे लड़ाई लंबी है आपकी, राहुल गांधी जी यात्रा में निकल रहे हैं, ऐतिहासिक यात्रा होगी वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक की, साढ़े 3 हजार किलोमीटर आप सोच सकते हो कि पूरे देश के अंदर एक जलजला पैदा होगा, आप लोग भी अपने-अपने जिले में, ब्लॉक में जहां संभव हो वहां पदयात्रा कीजिए, प्रोग्राम दिया हुआ है एआईसीसी का, केसी वेणुगोपाल जी का पहले से ही दिया हुआ है, राहुल गांधी के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए हमें लगातार जिलों में, ब्लॉक में कोई न कोई प्रोग्राम करने हैं, यात्रा एक रूट से चलेगी, एक मैसेज जाएगा कि भारत जोड़ो की जरूरत क्या पड़ी है यात्रा की? नाम भारत जोड़ो क्यों दिया गया ? इसलिए कि आज नफरत का माहौल है, तनाव का माहौल है, हिंसा का माहौल है और प्रधानमंत्री जी के मुंह से एक अपील नहीं निकल रही है कि आप देश में शांति, सद्भाव, भाईचारा कायम रखो और मैं हिंसा बर्दाश्त नहीं करूंगा। माहौल बहुत खतरनाक है देश के अंदर, इस प्रकार के हालात में हम जी रहे हैं, देश चल रहा है, लोग चिंतित हैं। इसलिए मैं अपनी बात लंबी नहीं कहता हुआ यही कहना चाहूंगा कि 70 साल में देश को कांग्रेस ने यहां तक पहुंचाया है, अगर दुनिया में आज सम्मान है देश का तो इसलिए है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू से लगाकर आज तक जिस प्रकार इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी हों, नरसिम्हा राव जी हों, सोनिया गांधी जी जब आईं बनकर अध्यक्ष कांग्रेस की, डॉ. मनमोहन सिंह जी आए, जो सफ़र तय किया है उसके कारण से आज देश एक रहा है, अखंड रहा है, इंदिरा गांधी जी ने जान दे दी, पर देश को एकजुट रखा, एक व अखंड रखा, ये कैसे भूल जाते हैं हम लोग, राजीव गांधी जी शहीद हो गए देश के लिए, लंबा इतिहास है, पर हमारे नरेंद्र मोदी जी को कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए, नरेंद्र मोदी जी गांधी परिवार की बात करते हैं, वंशवाद की बात करते हैं, उनको पूछो कि इस परिवार का एक भी मेंबर पिछले 30 साल में न प्राइम मिनिस्टर बना, न केंद्रीय मंत्री बना, न कोई पद लिया हो, अगर संगठन में उनकी भागीदारी है, पूरा देश चाहता है, पूरे देश के कांग्रेसजन चाहते हैं, आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है, मैं पूछना चाहता हूं आपको, इससे समझ जाइएगा कि इस परिवार की क्रेडिबिलिटी हाईएस्ट है इस कंट्री के अंदर, आपसे भी ज्यादा है। चुनाव जीतना एक बात है, प्रधानमंत्री एक बात है बनना, पर जो रेस्पेक्ट कमांड करती हैं सोनिया गांधी, इनका परिवार, देश में हाईएस्ट है, उससे आपको तकलीफ क्या होती है? इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा आपको कि आप को लड़ाई में पूरा भागीदार बनना है मजबूती के साथ में, अंतिम विजय सत्य की ही होगी और सत्य आपके पक्ष में है, यही बात कहता हुआ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, धन्यवाद, जय हिंद, धन्यवाद।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher