Shri Ashok Gehlot
Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura
मुख्य पृष्ठ
जीवन परिचय
फोटो दीर्घा
कार्यक्रम
प्रेस वार्ता
प्रेस-विज्ञप्ति
संपर्क करे
प्रेस वार्ता
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम
दिनांक
08/10/2025
स्थान
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं असम के राज्यपाल रहे स्व. श्री शिवचरण माथुर एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती सुशीला देवी माथुर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में AICC महासचिव श्री सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री एम एम पल्लम राजू, AICC मीडिया डिपार्टमेंट चेयरमैन श्री पवन खेड़ा, पूर्व मंत्री श्री बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री श्री हेमाराम चौधरी, दौसा सांसद श्री मुरारी लाल मीणा, के साथ शामिल हुए।
इस संगठन की स्थापना श्रीमती माथुर के पिता स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री माणिक्य लाल वर्मा ने की थी। श्री माणिक्य लाल वर्मा बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रमुख सूत्रधारों में से थे। वो किसान, मजदूर एवं गरीब वर्ग की आवाज बुलंद करने वाले प्रमुख नेता थे। इस संगठन के माध्यम से श्री वर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती नारायणी देवी ने बालिका शिक्षा के लिए बहुत कार्य किए।
मुझे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में श्री शिवचरण माथुर के मुख्यमंत्री रहते हुए साथ काम करने का अवसर मिला। मेरे उनसे घनिष्ठ संबंध थे। श्री माथुर युवा अवस्था में स्वतंत्रता सेनानी भी रहे। दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने प्रदेश को सुशासन दिया। वे जीवनपर्यंत सच्चे कांग्रेसी रहे।
यह मेरा सौभाग्य था कि सुशीला देवी कन्या महाविद्यालय परिसर, आज जहां ये कार्यक्रम आयोजित हुआ, वह भूमि भी कांग्रेस सरकार के दौरान मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए आवंटित की गई थी। मुझे याद है कि मैं स्व. श्रीमती सुशीला माथुर के साथ यह भूखंड देखने आया था। आज यहां एक शानदार संस्था खड़ी हो गई है। मुझे प्रसन्नता है कि ये संस्था महिला शिक्षा के लिए अच्छा कार्य कर रही है। माण्डलगढ़ के राजकीय महाविद्यालय का नामकरण स्व. श्री शिवचरण माथुर के नाम पर भी 2008-13 के कार्यकाल के दौरान किया गया।
आज के इस अवसर पर मैं स्व. श्री माणिक्यलाल वर्मा, स्व. श्रीमती नारायणी देवी, स्व. श्री शिवचरण माथुर एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती सुशीला माथुर को नमन करता हूं।
मैं बचपन से ही शेर-ए-राजस्थान श्री जयनारायण व्यास, श्री माणिक्यलाल वर्मा समेत अनेक स्वतंत्रता सेनानियों से प्रभावित रहा हूं। मुझे प्रसन्नता है कि आज देशभर में उनके नाम पर कई संस्थान काम कर रहे हैं।
Go to Top
Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher