Shri Ashok Gehlot

Hon'ble Chief Minister

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का होगा निर्माण - सानिवि के 13 नवीन खण्ड कार्यालयों का होगा निर्माण - जोधपुर में बनेगा नया डाक बंगला - तीनों कार्यों में 88 करोड़ रुपए की आएगी लागत

दिनांक
30/05/2023
स्थान
जयपुर


जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 13 खण्ड कार्यालयों, जोधपुर में नवीन डाक बंगले तथा जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एण्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 88.60 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

श्री गहलोत की इस स्वीकृति से जयपुर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एण्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का निर्माण भी होगा। इसमें 53.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, जोधपुर में 14 करोड़ रुपए की लागत से नए डाक बंगले का निर्माण कराया जाएगा।

प्रदेश के नारायणपुर, तारानगर, बसेडी, फागी, मण्डरायल, चिड़ावा, जायल, सुल्तानपुर, सुजानगढ़, कठूमर, रामगढ़, वैर एवं नाथद्वारा स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के 13 नवीन खण्ड कार्यालयों का निर्माण होगा। इनमें 20.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन तीनों ही कार्यों पर वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ रुपए व्यय होंगे।

-------

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher