Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवम किसान नेता स्व. श्री रामनारायण चौधरी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित किसान सम्मेलन में।

दिनांक
18/10/2019
स्थान
झुंझुनूं


आज इस धरती पर हम बैठे हुए हैं जब स्वर्गीय रामनारायण चौधरी साहब का इंतकाल हुआ था तब भी यहां आया था। राम नारायण चौधरी जी के बारे में आप मुझसे ज्यादा जानते हैं, रामनारायण चौधरी साहब लंबे समय तक राजस्थान की राजनीति में जिस रूप में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई मैं समझता हूं कि झुंझुनू ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के हर गांव गांव में आज भी लोग उनको याद करते होंगे, वह ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहे चाहे मंत्री रहे हो, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हो, हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन रहे हो जो भी जिम्मेवारी सौंपी उनको चाहे इंदिरा गांधी जी ने सौंपी, चाहे राजीव गांधी जी ने सौंपी हो, चाहे सोनिया गांधी जी ने सौंपी हो नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने अपना नाम उस रूप में दर्ज करवाया एक सशक्त नेता के रूप में वह हमेशा आगे रहे और मैं यह कहूं मुझ जैसे जो आज मैं आपका प्रथम सेवक बना हूं तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में, रामनारायण चौधरी मंत्री थे और मैं एनएसयूआई का अध्यक्ष था छात्र जीवन में अब आप कल्पना कर लीजिए 73-74 में मैं एनएसयूआई का अध्यक्ष राजस्थान का और वह सहकारिता के मंत्री थे और जिस रूप में उस वक्त में वह हौसला अफजाई करते थे नौजवानों की, छात्रों की उसके कारण से आज हम लोग यहां तक पहुंच पाए हैं यह मैं कह सकता हूं। हमेशा वह किसानों के लिए, दलित के लिए, पिछड़ों के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए समर्पित रहे। वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे जिस कांग्रेस को महात्मा गांधी ने, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने, मौलाना अबुल कलाम आजाद ने सींचा हो और डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान बनाया हो उस कांग्रेस की जो नीतियां ,कार्यक्रम और सिद्धांत हैं वह पूरी तरीके से किसी में देखना हो वह रामनारायण चौधरी के व्यक्तित्व में देखा जा सकता था, ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे वह और जीवन पर्यंत उसी रूप में रहे उनके अंत तक कांग्रेस की टोपी लगी हुई थी, कई लोगों की टोपियां तो हट जाती है पर उनकी नहीं हटी थी कभी भी, उनके बाद में मैंने एक दिन परसाराम मोरदिया जी को कहा अब टोपी रही नहीं है आप लगाना शुरू कर दो तो एक टोपी चलती है परसाराम मोरदिया साहब की और कोई टोपी नहीं है। पर रामनारायण चौधरी साहब जब बीमार हुए तो मैं, डॉक्टर सीपी जोशी साहब थे जो आज स्पीकर है, चंद्रभान जी थे मिलने जाते थे अस्पताल में तो 1 दिन मेरा हाथ पकड़ कर कहा मेरे जाने के बाद में आप रीटा का ख्याल रखना। यह माता और बहने बैठी हुई है, बुजुर्ग बैठे हुए हैं हमारे देश की महान परंपराये, संस्कार और संस्कृति ऐसी है बूढ़े आदमी कोई बात कहकर के जाते हैं तो वह फिर आत्मसात करनी पड़ती है। आज मैं जो खड़ा हुआ हूं वह में आज उनकी भोलावन को आप तक पहुंचाने के लिए खड़ा हुआ हूं और आप कल्पना कर सकते हो कि उस वक्त में उनकी पत्नी भी खड़ी थी मेरे ख्याल से तो इस प्रकार से उस वक्त में इसके बारे में मुझे बोला, पर कई बार राजनीतिक घटनाएं ऐसी हो जाती है वह कामयाब नहीं हो पाई चुनाव के अंदर आज उनको वापस पार्टी ने दिया है मौका आप सभी के विश्वास के आधार पर सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी ने उनको एक मौका और दिया है खड़ा होने का, आप के विश्वास के साथ में मौका दिया अब आपकी जिम्मेदारी है इतनी बड़ी तादाद में आप जिस रूप में बैठे हुए हो सबको विश्वास हो गया है जो चेहरे बैठे हुए जिनको कुछ तो हम जानते हैं, आप कोई कमी नहीं रखेंगे भारी बहुमत से रीटा चौधरी को 21 तारीख को कामयाब करोगे।
मैं पिछली बार जब मुख्यमंत्री था तब एमएलए ने जो कुछ भी कहां है मैंने सब काम किए, चुनाव आते-आते एमएलए थक गया का मांगते मांगते और मैं काम को स्वीकृत करते करते कभी नहीं थका यह मेरा इतिहास रहा है।
अभी रीटा चौधरी एमएलए नहीं है तब भी इन्होंने मांगी कॉलेज और हमने कॉलेज दे दिया, तो आप सोच सकते हैं बिना एमएलए भी यह इतनी पावरफुल है मेरे सामने तो आप सोच सकते हो कि मेरे दिल में उनके प्रति क्या जगह होगी। आपके ऊपर है कि आप एक इतिहास बनाओ इन को भारी बहुमत से कामयाब करो यह मैं मार्मिक अपील करने आया हूं, मैं ही नहीं करने आया हूं मेरे तमाम साथी जो विभिन्न तरीके से भावनाएं व्यक्त की है भावना सबकी एक है रीटा चौधरी भारी बहुमत से मंडावा से चुनाव जीतकर जाए।
यह पुण्यतिथि का प्रोग्राम भी उस जगह रखा गया है जहां अगर हम आए हैं तो बिना संकल्प ले करके जा नहीं सकते और आज के दिन क्या संकल्प हो सकता है जब रामनारायण चौधरी साहब नहीं है, तो संकल्प यह हो सकता है हम अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे इनके लिए प्रचार-प्रसार करके कामयाब करवाने के अंदर।
मुझे यकीन है कि जो माहौल देश के अंदर है उसको आप समझ रहे होंगे मेरे पूर्व वक्ताओं ने बहुत अच्छे शब्दों में कहा कई बातें। अब घनश्याम तिवारी जी हमारे हैं बचपन से आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं मेरे ख्याल से यह 70 साल के होंगे , आप कल्पना करो जो आदमी बचपन से r.s.s. का रहा हुआ हो , बीजेपी में रहा हो और अब उम्र के इस पड़ाव के अंदर पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किया आप सोच सकते हो, कोई करता है? अगर यह 50 और 40 के होते तो मैं मानता कोई कारण हो गया होगा या अपना राजनीतिक भविष्य कांग्रेस में देखते होंगे, आप कल्पना कीजिए जो 50 साल से ज्यादा रहा हुआ हो r.s.s. में, बीजेपी के अंदर उसको पार्टी छोड़नी पड़ी कांग्रेस ज्वाइन करनी पड़ी तो इन पर क्या बीती होगी? और क्यों किया होगा वह कारण भी आपको बता दिया। आज लोकतंत्र खतरे के अंदर है जिस रूप में देश के अंदर राजनीति चल रही है आर्थिक रूप से हम बहुत कमजोर होते जा रहे हैं, पूरा देश कह रहा है पूरी दुनिया कह रही है वर्ल्ड बैंक कह रहा है, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड कह रहा है, डॉ मनमोहन सिंह जी कह रहे हैं और तो और वित्त मंत्री है देश की उनके पति है उन्होंने परसों लिखा है अखबार में कि यह सरकार को समझ ही नहीं है आर्थिक स्थितियों की समझ भी नहीं है इस सरकार को, पंडित नेहरू की समाजवादी नीतियां थी उनको तो अलग बोला ही दिया आलोचना करती है इनको चाहिए नरसिम्हा राव जी की और डॉ मनमोहन सिंह जी की नीतियां अपनाकर के अपना काम शुरू करें तब जाकर के देश बच पाएगा। अब आप कल्पना कर लो मोदी की गवर्नमेंट के वित्त मंत्री के पति यह बात कहें तो क्या हो रहा है इस देश के अंदर? अभिजीत बनर्जी जिनको अभी नोबेल पुरस्कार मिला है वह और उनकी पत्नी ने भी कहा है हालात बड़े गंभीर है इस देश के अंदर, भारतीय अर्थव्यवस्था गर्त की दिशा में बढ़ रही है, विकास दर तीव्र गति से धीमी हुई है और खपत पिछले कई वर्षों में पहली बार गिरी है केंद्र सरकार की अदूरदर्शी आर्थिक नीतियां इस स्थिति को और भयावह बना रही है। यह मैं आपको कुछ उदाहरण दे रहा हूं खाली है जो मोदी मोदी मोदी बोलते हैं ना इससे देश का काम नहीं चलने वाला है अभी तो स्थिति है मुझे मालूम है, व्यापार ठप है, उद्यमी दुखी है फिर भी वह लोग मोदी मोदी मोदी बोलते हैं, मुझे मालूम है कोई भय के मारे ,कोई डर के मारे पता नहीं मोदी कल कुछ करेगा हमारे लिए। एक ड्राइवर और जो नौकर है नोटबंदी हो गई बड़ा खुश हुआ मेरे सेठ का पैसा भी मोदी ने छीन लिया मैं बराबर का सेठ हो गया, बड़ा खुश हो गया वह अब नौकरियां जा रही है, नौकरियां जा रही है नौकरियां आ नहीं रही है ऐसे हालातों में देश चल रहा है कब तक सहन करेगा देश?
हमारी दुश्मनी ना मोदी जी से हैं, ना अमित शाह से है और ना बीजेपी से है और ना r.s.s. से है लड़ाई है विचारधारा की आप तो झुंझुनू से हो शहीदों की धरती है यह आजादी के पहले से ही यहां पर स्कूल और कॉलेज खुल चुके थे, बड़े बड़े उद्यमियों ने खोले थे आपका एक ओरा है शेखावाटी के अंदर मैं पूछना चाहता हूं आपको किस प्रकार से हालात बदलेंगे यह? जिस रूप में यह बातें पहले ही जा रही है, आज लोकतंत्र खतरे में है यह बात क्यों की जाती है कोई बोल नहीं सकता अपनी बात कह नहीं सकता, टेलीफोन टेप हो रहे हैं यह माहौल बन गया देश के अंदर इस रूप में जो हालात बने हैं इनको आपको और हमको समझना पड़ेगा। चुनाव में नीतियां, कार्यक्रम और विचारधारा क्या है देश और प्रदेश के लिए वह बात नहीं कर रहे हैं यह चुनाव के अंदर, राष्ट्रवाद की बात करते हैं क्या हम लोग यहां बैठे हुए हैं वह राष्ट्रवादी नहीं हैं? क्या राष्ट्रवादी बनने के लिए हम लोगों को मोदी जी और बीजेपी का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा? वह सर्टिफिकेट देंगे हम लोगों को कि हम राष्ट्रवादी है, इस रूप में जो देश चल रहा है। धर्म के नाम पर राजनीति करो, भड़काओ एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के खिलाफ यह राजनीति है लोकतंत्र के अंदर? सेना के पीछे छिपकर के राजनीति करी गई, अरे सेना का पराक्रम और शौर्य आपसे ज्यादा कौन समझ सकता है, 62 के वार के अंदर भी चाइना के साथ में, पेन सेट के बारे में भी, 71 के वार के अंदर भी जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए बांग्लादेश का उदय कर दिया वह हमारी सेना का पराक्रम है। यह क्या बताएंगे हम लोगों को पर जिस रूप में राजनीति की गई है उसको समझना पड़ेगा। लोकतंत्र के अंदर तो यह माई बाप आप लोग बैठे हुए हो, 5 साल का लेखा-जोखा दो 2014 के अंदर क्या वादे किए गए थे काला धन ले करके आएंगे, प्रतिवर्ष 2 करोड नौजवानों को नौकरियां देंगे, 1500000 रुपए खाते में डाल देंगे पता नहीं क्या क्या वादे किए थे अब मोदी जी उन वादों को अपनी जुबान पर लाते नहीं है, अब नए वादे लेकर के आ गए। इसलिए मैं यह कहना चाहूंगा कि यह चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण है, यह चुनाव खाली राजस्थान के लिए नहीं है इस सोना से संदेश जाएगा पूरे देश के अंदर, राजस्थान में जो सरकार आपने बनाई है और जनता क्या चाहती है वह सोचती है एक नगर निगम का चुनाव होता है, पंचायत का चुनाव होता है वह भी मैसेज देता है देश के अंदर जनता का मूड क्या है, तो कृपा करके आप अगर आप चाहते हैं कि सरकार मजबूती से काम करें, आपके सुख दुख में साथी बने हमने पहले भी कमी नहीं रखी जितेंद्र सिंह जीते हमारे मंत्री पानी के भी, बिजली के भी तो इंदिरा गांधी कैनाल का पानी हम लोग खेतड़ी तक ले कर के आ गए, झुंझुनू तक ले कर के आ गए थे, अब भी कोई कमी नहीं रखने वाले हैं जो मेरे पूर्व वक्ताओं ने कहा है परसादी लाल मीणा ने कहा है, जो आप सुझाव देंगे, रीटा चौधरी सुझाव देगी उन सुझावों के आधार पर हम लोग काम करेंगे, विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे यह मैं आपको निवेदन करना चाहता हूं। इसलिए कहने को कहीं बातें हो सकती है आपको मैं यही अपील करूंगा कृपा करके एक-एक वोट बहुत कीमती होता है आप सब लोग मिलकर के 21 तारीख तक मेहनत करके, जो माहौल बनाया है उस माहौल को आप बनाकर रखें और एक-एक वोट हाथ के निशान पर आप रीटा चौधरी को दे , उनको कामयाब करके आप भेजिए जिससे कि आपके क्षेत्र का विकास और तेज गति से हो सके।
मुझे यकीन है कि चाहे यहां पर कोई कैसे भी कमेंट करते हो, मुझे नहीं मालूम क्या कमेंट किए गए पर हम जानते हैं कि इनकी कोई नीतियां नहीं है, कोई कार्यक्रम नहीं है, कोई सिद्धांत नहीं है बीजेपी के पास में यह खाली भावना फैला करके सत्ता में आए हैं और आज वह अहम और घमंड में चल रहे हैं और लोकतंत्र के अंदर अहम व घमंड चलता नहीं है, लोकतंत्र के अंदर तो जनता के बीच में जाकर के चाहे गांव का सरपंच हो, एमएलए हो या एमपी हो उसको झुकना पड़ता है ,पैरों के हाथ लगाने पड़ते हैं ,आशीर्वाद मांगना पड़ता है वह तय करता है तब यह जाकर के कुर्सी पर बैठता है। लेखा-जोखा 5 साल तक देना पड़ता है कि यह काम हमने किए और हमारी यह उपलब्धि है तब वोट मांगे जाते हैं, इन का तरीका वोट मांगने का आप देख चुके हो। इसलिए मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगा कि राजस्थान सरकार आपने बनाई है उसके बाद में हम लोगों ने निरंतर यह प्रयास किए कि चाहे पानी की बात हो, बिजली की बात हो, शिक्षा या स्वास्थ्य की हो या सड़कों की हो , मैं फैसला किया और एक साथ मैंने 50 कॉलेज खोले हैं, सारी संस्थाएं राजस्थान के अंदर आ चुकी है। इसलिए मैं आपको अपील करता हूं कि आप कृपा करके कोई कमी रखना मत और हम सब एक साथ बैठे हुए हैं इसलिए यह मीटिंग रखी गई इसी बहाने आप सब से मिलना हो जाएगा, हम सबकी भोलावन आपको दे पाएंगे और आप जाकर के भारी बहुमत से रीटा चौधरी को कामयाब करोगे, यही बात कहता हुआ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं धन्यवाद जय हिंद।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher