Shri Ashok Gehlot
Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura
मुख्य पृष्ठ
जीवन परिचय
फोटो दीर्घा
कार्यक्रम
वीडियो दीर्घा
संपर्क करे
मुख्यमंत्री कार्यकाल (2009-2013) की उपलब्धियां - राजस्थान में प्रथम बार
मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल आवास योजना
• मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में ग़रीबजन के अपने घर के सपने को साकार करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल आवास योजना” के अन्तर्गत प्रतिवर्ष एक लाख बीपीएल परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। यह पूरे देश में एक विशिष्ट पहल है।
• प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित तथा सामाजिक दंगो आदि से प्रभावित लोगों के पुर्नवास हेतु राजस्थान विशेष आवास योजना दिनांक 31 अगस्त, 2012 से लागू की गई, जिसके अर्न्तगत क्षतिग्रस्त मकान के पुनर्निर्माण हेतु 55,000 रूपये (शौचालय के निर्माण सहित) एवं मरम्मत हेतु 25,000 रूपये की सहायता प्रदान की जायेगी। यह योजना ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रो में लागू की गई है।
• योजना के अन्तर्गत 3018 व्यक्तियों को लाभान्वित कर रूपये 7 करोड़ की राशि वितरित की गई है।
• योजना का मुख्य उद्धेश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों के गरीबी रेखा के नीचे के अनुसूचितजाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी धर्म एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित अन्य वर्ग तथा अन्य वर्गों के परिवारों को वित्तीय सहायता देकर आवास की सुविधा उपलब्ध करवाया जाना है ।
• इस योजना से राज्य के कुल लगभग 5 लाख बी.पी.एल. परिवारों में से 1 लाख आवासहीन परिवारों के आवास निर्माण का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में रखा गया है।
• इसके लिए राजस्थान आवास विकास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जयपुर (RAVIL) द्वारा हुडको/एनएचबी से ऋण लिया जाकर स्थानीय निकायों को उक्त ऋण उसी ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसका पुनर्भरण राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले अतिरिक्त अनुदान से किया जा सकेगा।
• अनुदान सहायता की राशि प्रति लाभार्थी 55 हजार प्रति इकाई की गयी।
• योजना के अन्तर्गत 1.17 लाख आवासों की प्रशासनिक व 85400 आवासों की वित्तीय स्वीकृति जारी एवं 48328 आवास निर्माणाधीन है।
Go to Top
Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher