Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

उप चुनावों में कांग्रेस की सफलता से राज्य सरकार की खुमारी उतरी - सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई - गहलोत

दिनांक
16/09/2014
स्थान
जयपुर


जयपुर, 16 सितम्बर। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा के चार उप चुनाव में कांग्रेस को मिली तीन सीटों की जीत पर क्षेत्र के मतदाताओं एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि चारों सीटों का महत्व इसलिए ज्यादा है कि सरकार की खुमारी उतारना आवश्यक है, तब जाकर सरकार हरकत में आयेगी। मंत्रिमण्डल का गठन हो सकेगा। विधायकगण/सांसदगण इत्यादि को अपनी बात करने का ज्यादा मौका मिलेगा तो मुख्यमंत्री को भी फीडबैक मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों की पूरी फौज को तैनात कर दिया। प्रदेशभर से सरकारी अधिकारियों को भाजपा का सहयोग करने के लिए चुनाव क्षेत्रों में भेजा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही बाहरी लोगों को चुनाव क्षेत्र छोड़ना होता है, उसके बावजूद भाजपा नेता चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए 13 सितम्बर तक चुनाव क्षेत्रों में जमे रहे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चुनावी क्षेत्र में सुचारू बिजली सप्लाई बनाये रखने एवं 13 सितम्बर से पूर्व पेन्शन बांटना सुनिश्चित करने के साथ समानीकरण के नाम पर जिन स्कूलों का एकीकरण किया जाना था, उनका क्रियान्वयन स्थगित करवा दिया।

श्री गहलोत ने कहा कि चुनाव कार्यों से जुडे़ जिला प्रशासन के अधिकारियों का दायित्व था कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करवाते, लेकिन वे असफल रहे। कुछ चुनाव क्षेत्रों में तो भाजपा के विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र छोड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाव बनाना पड़ा और उनसे झड़पें भी हुई। कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को कई शिकायतें भी की गई। आयोग द्वारा ऐसे मामलों की जांच की जानी चाहिए।

श्री गहलोत ने कहा कि मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि झूठा प्रचार और प्रदेश की जनता को गुमराह कर सत्ता में आई भाजपा ने 9 माह के कार्यकाल में समीक्षा के नाम पर कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। सरकार सैर-सपाटे में ही लगी रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नीयत में खोट के कारण ही आज प्रदेशवासी नौ माह के भीतर ही त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे है। श्री गहलोत ने विश्वास व्यक्त किया कि झूठ की बुनियाद पर टिकी भाजपा सरकार की पोल खुल चुकी है।
----

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher