Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

भरतपुर मेगा जॉब फेयर राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध ः मुख्यमंत्री - मुख्यमंत्री ने मेगा जॉब फेयर का किया अवलोकन, युवाओं को दिए ऑफर लैटर - जॉब फेयर में मिला 6.50 लाख रूपए का अधिकतम पैकेज - आयोजित किए जाएंगे 100 जॉब फेयर

दिनांक
23/03/2023
स्थान
भरतपुर


जयपुर, 23 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सपने साकार करने के लिए उचित अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं और छात्रों को केन्द्र में रखकर नीतियां बना रही है। राज्य सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा देने तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। राज्य में 100 से भी अधिक जॉब फेयर आयोजित करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित हो रहे जॉब फेयर में युवा पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं तथा उन्हें रोजगार के नये अवसर मील रहे हैं।

श्री गहलोत गुरूवार को भरतपुर में मेगा जॉब फेयर के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद किया एवं रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को ऑफर लैटर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के सपने साकार करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। शिक्षा, रोजगार और युवा केंद्रित नीतियों से उन्हें संबल प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास और साक्षात्कार दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऎसे जॉब फेयर अब हर जिले में आयोजित कराए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को चैक प्रदान किए।

युवाओं को मिल रहे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश में युवाओं को निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी राज्य है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियां देने के साथ निजी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उपखण्ड स्तर पर भी रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं। इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सकेंगे। राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। नए एमएसएमई कानून के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे नए उद्यमियों को ब्याज-मुक्त ऋण मिल रहा है। इन सुविधाओं के चलते राजस्थान निवेशकों का मुख्य आकर्षण बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं। इनसे लगभग 10 लाख रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है।

प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से दी जा रही राहत

श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अप्रेल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं से राज्य देश में मॉडल स्टेट बना है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। साथ ही, 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा से विपरीत परिस्थितियों में सम्बल प्रदान किया जा रहा है। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है। राज्य में 303 कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 100 से अधिक गल्र्स कॉलेज हैं। 500 बालिकाओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने का निर्णय राज्य सरकार ने किया है। प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं, ताकि वंचित तबके के विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सकें। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से 500 युवाओं को विदेशों में निःशुल्क पढ़ने का अवसर मिल रहा है।

राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग को मिल रही राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित बनाया जा रहा है। प्रदेश में दिव्यांगजन, विधवा एवं बुजुर्ग सहित लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दी जा रही है। बजट में किसानों को 2 हजार यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताआें को सौ यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे लगभग 12 लाख किसानों एवं एक करोड़ से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में लाभार्थियों द्वारा दिए जाने वाली 10 प्रतिशत राशि का वहन भी अब राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इंदिरा रसोई योजना से आमजन को 8 रूपए में पौष्टिक भोजन प्राप्त हो रहा है।

शहीदों के परिवार की सुरक्षा और उनका सम्मान हमारी प्राथमिकता

श्री गहलोत ने कहा कि शहीदों के परिवार की सुरक्षा और उनका सम्मान हमारी जिम्मेदारी है। शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा सदैव संवेदनशीलता के साथ काम किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार सहायता पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि कारगिल पैकेज की तरह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की वीरांगनाओं को भी नियमानुसार सहायता दी गई। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भरतपुर दौरे के दौरान सुन्दरवाली गांव के शहीद कॉन्स्टेबल जीतराम गुर्जर की पत्नी वीरांगना श्रीमती सुन्दरी देवी और परिवारजन मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय, नगर (भरतपुर) का नामकरण ‘शहीद जीतराम राजकीय महाविद्यालय, नगर (भरतपुर) करने पर आभार जताया।

पेपरलीक प्रकरणों में दोषियों पर हो रही कड़ी कार्रवाई

श्री गहलोत ने कहा कि पेपरलीक देशव्यापी समस्या बन चुकी है। कई राज्यों में पेपरलीक के प्रकरण तेजी से सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इसकी रोकथाम के लिए कानून बनाया गया है। पेपरलीक में लिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इनकी संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है तथा इसमें शामिल दोषी अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से आजीवन डिबार किया गया है।

भरतपुर में आयोजित इस राजस्थान मेगा जॉब फेयर में 60 से अधिक नियोक्ता संस्थान भाग ले रहे हैं। इससे 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जॉब फेयर में हजारों युवाओं ने पंजीकरण करवाया तथा प्रथम पारी में ही 1300 से अधिक युवाओं को मौके पर जॉब ऑफर लेटर सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने नियोक्ता संस्थाओं की स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित अभ्यर्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। युवाओं ने जॉब फेयर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्गों को सशक्त किया है। हर जिले में जॉब फेयर लगाकर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने बजट में डीग को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। पंचायतीराज मंत्री श्री रमेश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से पूर्वी राजस्थान को ईआरसीपी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अन्य राज्यों द्वारा भी अनुकरण किया जा रहा है। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री जोगिन्दर सिहं अवाना ने कहा कि रोजगार के लिए अब युवाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकार उनके यहां आकर रोजगार उपलब्ध करा रही है।

समारोह में महापौर श्री अभिजीत कुमार, जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

------

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher