Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

पंडित नवल किशोर जी ने हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित किया- मुख्यमंत्री

दिनांक
06/07/2013
स्थान
बिड़ला सभागार


जयपुर, 05 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि पंडित नवल किशोर शर्मा विराट व्यतित्व एवं कृतित्व के धनी थे जिन्होंने अपने कार्यों से देश-प्रदेश में अमिट छाप छोड़ी। श्री गहलोत शुक्रवार को यहां बिड़ला सभागार में पंडित नवल किशोर शर्मा जयंती समारोह समिति की ओर से गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंती पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के मन की शंका को समझकर बुजुर्ग सही सलाह दें तो उनका रास्ता आसान हो जाता है। स्व. पंडित नवल किशोर जी की सबसे बड़ी खूबी यही रही कि वे हमेशा युवाओं को प्रोत्साहन देने में सबसे आगे रहे। वे अपनी बात कहते थे और खुले दिल से सही सलाह देते थे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका चैयरमेन से शुरूआत कर स्व. पं. नवल किशोर केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यपाल जैसे जिम्मेदारी के पदों पर रहे। पंडित नवल किशोर जी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे तो मैं उनकी कमेटी में महामंत्री रहा। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महामंत्री एवं कई केन्द्रीय कमेटियों के चैयरमेन रहे लेकिन जहां भी रहे उन्होंने अपना योगदान पूर्ण समर्पण भाव से दिया।

श्री गहलोत ने पंडित नवल किशोर शर्मा जी के बड़प्पन का जिक्र करते हुए प्रसंग सुनाया कि उन्हें जब 1985 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया तो हवाई अड़्डे पर एक तरफ तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हरिदेव जोशी अपनी केबिनेट के साथ एवं दूसरी तरफ पंडितजी भी अपनी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उन्होंने मुझे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करवाया। यह उनके बड़प्पन का एक उदाहरण था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी महापुरूष या बड़े व्यतित्व की प्रतिमा स्थापित होती है तो युवा पीढ़ी को उससे प्रेरणा मिलती है और युवा मन में यह संकल्प लेते हैं कि उन्हें भी देश के लिए कुछ करना है। दौसा में स्व. पंडित नवल किशोरजी की याद में स्मृति भवन के निर्माण के फैसले को उन्होंने अच्छा कदम बताते हुए कहा कि वे जिंदादिल व्यतित्व थे जिन्होंने जिंदगी को गहराई से समझा था। राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान को उन्होंने कलम के माध्यम से उतारा जो आज भी काफी यादगार संकलन है।

श्री गहलोत ने उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि पंडित जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर यहां से संकल्प लेकर जायें कि जो राह उन्होंने दिखाई, जो संदेश उन्होंने दिया उसे नई पीढ़ी तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि पंडित नवल किशोरजी की स्मृति को स्थाई बनाने के संबंध में पंडित नवलकिशोर शर्मा जयंती समारोह समिति एवं फाउण्डेशन की ओर से आए सुझावों सरकार अमल में लाने का प्रयास करेगी ताकि उनका व्यतित्व एवं कृतित्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने ब्रह्मकीर्ति पुस्तिका का विमोचन किया। कानजी चेरिटेबल ट्रस्ट के श्री विजय हरितवाल ने उत्तराखंड आपदा प्रभावितों के लिए 1 लाख 11 हजार रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए मुख्यमंत्री को भेंट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि पंडित नवल किशोर शर्मा जी कुशल संगठनकर्ता एवं नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की दूरदृष्टि रखने वाले राजनेता थे। उन्होंने कहा कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी की राजनीति को आगे बढ़ाने का कार्य उन्होंने बखूबी किया। उन्होंने कहा कि उनके दिखाये रास्ते पर चलकर नई पीढ़ी को पंडितजी के व्यतित्व एवं उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने एव देश के नवनिर्माण में अपना सहयोग देना चाहिये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री मोहन प्रकाश ने कहा कि स्व. पंडित नवल किशोर शर्मा के व्यतित्व में एक चुम्बकीय आकर्षण था। वे हमेशा सांप्रदायिक शतियों के खिलाफ रहे और धर्मनिरपेक्षता के साथ उन्होंने कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका रिश्ता विचारों से रहा। उन्होंने सुझाव दिया कि समसामयिक एवं ज्वलंत विषयों पर चर्चा के लिए स्व. पंडितजी की याद में विचारमाला का समय-समय पर आयोजन होना चाहिये ताकि विचारों की उनकी विरासत का लाभ आज के युवाओं तथा आगे आने वाली पीढ़ी को मिल सके।

कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री मिर्जा इरशाद बैग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान, राज्य के नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, राज्य विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, सांसद श्री महेश जोशी, सांसद श्री अश्क अली टाक, महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल आदि ने भी संबोधित किया। अंत में विधायक श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने धन्यवाद दिया।

समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री एवं पंडित नवलकिशोर शर्मा जयंती समारोह समिति के संरक्षक श्री ब्रजकिशोर शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डा. राजकुमार शर्मा, राज्य हज कमेटी के चैयरमेन श्री सलीम कागजी, पूर्व न्यायाधीश जस्टिस आई.एस.इसरानी एवं अन्य उपस्थित थे।

इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए पंडित नवलकिशोर शर्मा जयंती समारोह समिति के संयोजक श्री विजय कुमार हरितवाल ने प्रतिवर्ष पंडित नवलकिशोर शर्मा जी का जयंती समारोह मनाने की घोषणा की।
------

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher