Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में गहलोत ने दिया आरक्षण का तोहफा


सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग को मिलेगा पचास फीसदी आरक्षण

कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान गिर्वा में हुई जनसभा में गहलोत ने किया एलान

आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में खुशी की लहर, देर रात तक मनता रहा जश्न

गिर्वा, 16 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग को आरक्षण का तोहफा दिया है। गहलोत ने यहां कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान उदयपुर के गिर्वा में आयोजित ज्नसभा में उमडे हजारों लोगों की मौजूदगी में मंच से इन्हें आरक्षण देने का एलान किया। घोषणा होते ही सभा स्थल पर जश्न का माहौल हो गया। उपयोजना क्षेत्र में देर रात तक सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लोगों ने जश्न मनाया।

श्री गहलोत ने गिर्वा में सभा के दौरान कहा कि लम्बे समय से आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में वे सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षण की मांग थी। उन्होंने उनकी पीडा को महसूस किया और राज्यपाल मार्गेट आल्वा से आरक्षण के प्रस्ताव पर चर्चा की और उनका पक्ष रखा। राज्यपाल मार्गेट आल्वा ने इसे मंजूरी दे दी है। अब उपयोजना क्षेत्र के सामान्य व ओबीसी वर्ग के लोगों को यहां नौकरी में पचास फीसदी आरक्षण मिल सकेगा। यहां अभी 45 फीसदी ट्राइबल और पांच फीसदी एसटी का आरक्षण है। अब यहां शेष कोटा सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए पचास फीसदी होगा। यह आरक्षण यहां आदिवासी उपयोजना क्षेत्र की 23 तहसीलों में लागू हो जाएगा। आरक्षण का लाभ एक से नौ श्रेणी की सेवा नौकरियों को छोडकर दिया जाएगा। उनके यह कहते ही यहां सभा में आए हजारों की तादाद में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग खडे हो गए और गहलोत के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जमकर आतिशबाजी सभा स्थल पर ही हुई। इसके बाद आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में लोगों को जब इसकी सूचना लगी तो देर रात तक यहां जश्न का माहौल था। लोगों ने यहां भी गहलोत जिंदाबाद के सडकों और मौहल्लों में जमकर नारे लगाए।

बिजली का बोझ हमने ओढा : गहलोत

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इससे पूर्व मावली और भीन्डर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जनता में बिजली के दामों को लेकर झूठ बोलती फिर रही है। कह रही है कि जनता पर इसका भार पडेगा। लेकिन सरकार ने किसानों, गरीबों और आम जनता पर इसका भार नहीं पडने दिया है। कंपनी ने जो दरें बढाई है उनका भार जनता की जगह सरकार ने ओढा है। सरकार कुल 5500 करोड रुपए अपने खाते से बिजली कंपनियों को देगी ताकि उन पर भार न पडे। लेकिन भाजपाई झूठ बोल रहे हैं, जिसका कोई इलाज नहीं है। जनता उन्हें सबक सिखाए। उन्होंने कहा कि असंतोष फैलाने की भाजपा और उनकी अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की शुरू से ही आदत रही है। बिजली के दामों को लेकर उन्होंने प्रदेश और राजधानी में भी प्रदर्शन किए। लेकिन जनता को पता है कि सरकार उन पर भार नहीं आने दे रही है, इसलिए राजधानी में हुए उनके प्रदर्शन में डेढ सौ लोग भी नहीं जुटे। इन्होंने जनता के कुछ काम किए नहीं और अब केवल जनता में जाकर गप्पे लडाने के सिवाय कुछ नहीं कर रहे हैं। सरकार तो कामों में लगी है। जनता को बजट में की गई एक-एक घोषणा को पूरा करने में लगी है। लेकिन उन्हें इसका दर्द है कि जनता के काम क्यों हो रहे हैं। उन्हें तो खुश होना चाहिए कि जनता को राहत मिल रही है।

हमने जनता पर और वसुन्धरा ने बेईमानों पर लूटाया सरकारी खजाना : चन्द्रभान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ड. चन्द्रभान ने कहा कि हमारी सरकार जनता के काम कर रही है तो भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे कह रही हैं कि ये सरकार के खजाने को लूटा रहे हैं। सरकार का खजाना तो जनता का ही होता है, उन पर ही खर्च किया जाता है। यह सरकार का दायित्व भी है कि वे जनता के काम सरकारी खजाने से करे। लेकिन पूर्व भाजपा सरकार में तो वसुन्धरा राजे ने खजाने को खुद लूटा और इसे मुंबई ले गई और फिर लंदन में बैठे बेईमानों के पास ले जाकर रख दिया। उनके पास बताने को कुछ नहीं है। उनकी उपलब्धि केवल गोलियां चलाने और जनता को मारने की रही है। किसानों, गुर्जरों को गोलियों से मारा और तो और टोंक में तो पानी मांग रहे किसानों की महिलाओं को भी गोलियों से भून दिया। एक महिला होकर जो महिला की नहीं सोच सकती है, वह प्रदेश का भला कैसे करेगी। सभाओं में सांसद श्री ताराचंद भगौरा, डॉ. गिरिजा व्यास, श्री रघुवीर मीणा, पंचायती राज मंत्री श्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया सहित स्थानीय विधायक व नेता मौजूद थे।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher