Shri Ashok Gehlot

Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए नर्सिंकर्मियों के 7851 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी


जयपुर, 15 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना जैसी आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाली फ्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न श्रेणी के 7851 अतिरिक्त नर्सिंग पदों के सृजन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से आम जनता को व्यापक स्तर पर राहत मिलने के साथ ही इन स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा।

श्री गहलोत ने मुख्य नर्सिंग अधीक्षक के 29, नर्सिंग अधीक्षक प्रथम के 54, नर्सिंग अधीक्षक द्वितीय के 108, नर्स ग्रेड प्रथम के 2835, नर्स ग्रेड द्वितीय के 1783, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के 2042 तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत एक हजार पदों सहित कुल 7851 अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन पदों के सृजन से राज्य सरकार पर 212.99 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन संयुक्त संघ समिति ने प्रदेश में राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना से बढ़े कार्यभार के कारण इन पदों के सृजन का अनुरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2012-13 में नियमित डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम संचालित करने के उद्देश्य से विभिन्न कैडर्स के 21 हजार नियमित पदों के सृजन की घोषणा की थी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के टीएसपी क्षेत्र के लिए एएनएम के एक हजार तथा आगामी वर्षों में स्थापित किए जाने वाले 3 हजार उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एएनएम की भर्तियां करने की भी घोषणा की थी। श्री गहलोत द्वारा राज्य बजट 2012-13 में की गई इन घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए नर्सिंग संवर्ग में नर्स ग्रेड द्वितीय 15 हजार 773, पब्लिक हैल्थ नर्स के 200 तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 12 हजार 278 पदों सहित कुल 28 हजार 251 पदों पर फिलहाल नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान में सृजित 7 हजार 851 पद इन 28 हजार 251 पदों के अतिरिक्त हैं।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के संकल्प के तहत चिकित्सा क्षेत्र में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीरकण तथा योजनाओं की क्रियान्विति के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं एवं आवश्यकतानुसार नए पदों का सृजन किया जा रहा है।

Best viewed in 1024X768 screen settings with IE8 or Higher